गोपालदास नीरज

कांपती लौ, ये स्याही, ये धुआं, ये काजल
उम्र सब अपनी इन्हें गीत बनाने में कटी
कौन समझे मेरी आँखों की नमी का मतलब
जिंदगी गीत थी पर जिल्द बंधाने में कटी

No comments:

विजेट आपके ब्लॉग पर