मुनि क्षमासागर

चिड़िया
भीग जाती है
जब बारिश आती है
नदी
भर जाती है
जब बारिश आती है
धरती
गीली हो जाती है

पर बहुत मुश्क़िल है
इस तरह
आदमी का
भीगना और
भर पाना

आदमी के पास
बचने का 
उपाय है ना!

1 comment:

विजेट आपके ब्लॉग पर