मिर्ज़ा असदुल्लाह खाँ ग़ालिब

बाज़ीचा-ए-अतफाल है दुनिया मेरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मेरे आगे
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे
ये देख कि क्या रंग है तेरा मेरा आगे

No comments:

विजेट आपके ब्लॉग पर